Monday, January 23, 2012

Hindi Mein Joke



एक आदमी अपने पालतू बन्दर के साथ एक बार में जाता है। आदमी सीधा बार की ओर बढ़ जाता है जबकि उसका बन्दर नज़दीक के पूल-टेबल पर उछल कर बैठ जाता है और एक पूल बॉल पूरा-का-पूरा निगल जाता है। बार-टेण्डर घबरा कर, आदमी से पूछता है "उसने ऐसा क्यों किया?"

आदमी उत्तर देता है, "वह हमेशा चीजों को पूरा-का-पूरा निगलता है।"

दो दिनों के बाद वही आदमी अपने बन्दर के साथ फिर से उसी बार में आता है। इस बार बन्दर आदमी के पीछे-पीछे उसी के साथ बार के पास आ जाता है। बन्दर एक मूँगफली का दाना उठाता है, अपनी गाँड़ में लगाता है फिर खाता है।

इस पर बार-टेण्डर परेशान सा पूछता है, "उसने मूँगफली का दाना अपनी गाँड़ में क्यों लगाया?" आदमी उत्तर देता है, "जब से उसने पूल-बॉल निगली थी वह हर चीज़ देख-भाल कर खाता है कि यह निकलते समय फिट तो रहेगी।"



http://girls-tamil-actress.blogspot.com



  • http://photo-actress-hot.blogspot.com

  • 0 comments:

    Post a Comment

    Note: Only a member of this blog may post a comment.

    Popular Posts

    Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...