एक आदमी अपने पालतू बन्दर के साथ एक बार में जाता है। आदमी सीधा बार की ओर बढ़ जाता है जबकि उसका बन्दर नज़दीक के पूल-टेबल पर उछल कर बैठ जाता है और एक पूल बॉल पूरा-का-पूरा निगल जाता है। बार-टेण्डर घबरा कर, आदमी से पूछता है "उसने ऐसा क्यों किया?"
आदमी उत्तर देता है, "वह हमेशा चीजों को पूरा-का-पूरा निगलता है।"
दो दिनों के बाद वही आदमी अपने बन्दर के साथ फिर से उसी बार में आता है। इस बार बन्दर आदमी के पीछे-पीछे उसी के साथ बार के पास आ जाता है। बन्दर एक मूँगफली का दाना उठाता है, अपनी गाँड़ में लगाता है फिर खाता है।
इस पर बार-टेण्डर परेशान सा पूछता है, "उसने मूँगफली का दाना अपनी गाँड़ में क्यों लगाया?" आदमी उत्तर देता है, "जब से उसने पूल-बॉल निगली थी वह हर चीज़ देख-भाल कर खाता है कि यह निकलते समय फिट तो रहेगी।"
http://girls-tamil-actress.blogspot.com
http://photo-actress-hot.blogspot.com
0 comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.